बिहार में पिछले कुछ दिनों से सुहाना मौसम बना हुआ है. कई जिलों में मूसलाधार बारिश के कारण तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आगामी कुछ दिनों तक राज्य के विभिन्न भागों में बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार जमुई, बांका, भागलपुर और मुंगेर के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। इस दौरान प्रभावित क्षेत्रों में आँधी और मेघ गर्जन के भी आसार हैं, वहीं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी
मौसम विभाग ने बिहार के 19 जिलों के लिए बारिश को लेकर ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है, जिनमें सारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज शामिल हैं। इन जिलों में तेज बारिश और हवाओं का अनुमान है। बिहार के शेष सभी जिलों के लिए ‘यलो अलर्ट’ जारी किया गया है, जहाँ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
बारिश का रिकॉर्ड टूटने की संभावना
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, मई महीने में ही अब तक राज्य में 60 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जो सामान्य वर्षा से 6 प्रतिशत अधिक है। मौसम विभाग के विशेषज्ञों का मानना है कि इस पूरे सप्ताह बारिश होने का अनुमान है, जिससे इस बार बारिश का आंकड़ा पिछले कुछ वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ सकता है।
बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान का प्रभाव
बंगाल की खाड़ी में इन दिनों एक चक्रवाती तूफान बना हुआ है। आने वाले एक-दो दिनों में इसके और तेज होने की संभावना है, जिसका असर बिहार पर पड़ सकता है। पूरे बिहार के आसपास कम दबाव का केंद्र बना हुआ है, जिसके कारण पिछले कुछ दिनों से राज्य में लगातार बारिश हो रही है।
मौसम विभाग का कहना है कि पूरे राज्य में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। बारिश के कारण दिन के तापमान में भी गिरावट आने की संभावना है। मंगलवार को राज्य के सभी जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया था। कहीं भी तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर नहीं गया। पिछले दो दिनों में अधिकतम तापमान में औसतन 8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है।