Samrat Choudhary Bulldozer Action: झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार के बेटे के विवाह उपलक्ष्य में दिल्ली में आयोजित रिसेप्शन कार्यक्रम ने महज सामाजिक मुलाकात का रूप नहीं लिया, बल्कि यह राजनीतिक विमर्श का मंच भी बन गया। सत्ता और विपक्ष के कई दिग्गजों की मौजूदगी के बीच झारखंड के कांग्रेसी स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी और बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की बातचीत खास चर्चा में रही। इस मुलाकात ने बिहार में हाल के दिनों में उभरे बुलडोजर एक्शन और उसकी सियासी व्याख्या को लेकर नई बहस को जन्म दिया है।
इरफान अंसारी ने इस मौके की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए लंबा और सधा हुआ संदेश लिखा। उन्होंने साफ तौर पर यह बताया कि बातचीत के दौरान उन्होंने बिहार में चर्चा में रहे बुलडोजर एक्शन के मुद्दे को उठाया और सम्राट चौधरी को राजनीति की दिशा को लेकर नसीहत दी। अंसारी के शब्दों में यह मुलाकात सिर्फ औपचारिक नहीं थी, बल्कि इसमें पुराने पारिवारिक और राजनीतिक संबंधों की झलक भी दिखाई दी।
नितिन नवीन के इस्तीफे के बाद.. दिलीप जायसवाल और विजय सिन्हा की बढ़ी ताक़त
अपने पोस्ट में इरफान अंसारी ने लिखा कि झारखंड के राज्यपाल उनके लिए अभिभावक समान हैं और उनके पुत्र के विवाह समारोह में बिहार के उप मुख्यमंत्री से मुलाकात स्वाभाविक थी। इसी क्रम में उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया कि बुलडोजर की भाषा लोकतांत्रिक समाज के लिए उचित नहीं है, बल्कि भाईचारे और संवाद से ही सामाजिक संतुलन बनता है। अंसारी ने यह भी याद दिलाया कि दोनों नेताओं के परिवारों के बीच पुराने संबंध रहे हैं और ऐसे में राजनीति को जोड़ने वाली होनी चाहिए, तोड़ने वाली नहीं।
अंसारी ने बिना किसी लाग-लपेट के यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश मॉडल की नकल बिहार में स्वीकार नहीं की जाएगी। उनका तर्क था कि बिहार की राजनीतिक और सामाजिक संरचना अलग है और यहां के लोग ऐसी कठोर राजनीति को बर्दाश्त नहीं करते। उन्होंने संवैधानिक मूल्यों, सद्भाव और सामाजिक सौहार्द को देश की प्रगति का आधार बताते हुए अपनी बात को मजबूती से रखा।
इस पूरी घटना को इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि हाल ही में सम्राट चौधरी को बिहार में पहली बार गृह विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनके प्रभार संभालते ही राज्य के विभिन्न हिस्सों से बुलडोजर एक्शन से जुड़ी खबरें सामने आई हैं, जिन पर विपक्ष लगातार हमलावर है। सत्ता पक्ष इसे कानून-व्यवस्था से जोड़कर देख रहा है, जबकि विपक्ष इसे संवैधानिक मर्यादाओं के खिलाफ बता रहा है।






















