दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल में रेल लाइन का मरम्मत कार्य किया जाएगा. इस मरम्मत कार्य की वजह से 11 अक्टूबर 2025 से 20 जनवरी 2026 तक 16 प्रमुख ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है.मिली जानकारी के अनुसार यह मरम्मत राउरकेला-कासबहाल और बंडामुंडा ए केबिन-राउरकेला सेक्शन में होगी, जहां हर मंगलवार और शनिवार को सुबह 5:30 बजे से 5.5 घंटे का मेगा ब्लॉक रहेगा. इसकी अधिसूचना डिप्टी चीफ ऑपरेशंस मैनेजर श्रीनिवास सामंत ने जारी की है. इस दौरान बिहार-झारखंड-ओडिशा रूट पर चलने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस जैसी लोकप्रिय ट्रेनें भी प्रभावित होंगी.
29 सितंबर को पटना मेट्रो का अंतिम ट्रायल, अक्टूबर से कर सकेंगे यात्रा
- बता दें कि कैंसिल ट्रेनों में सबसे ज्यादा असर 13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस पर पड़ेगा जो 14, 21, 28 नवंबर और 5, 12 दिसंबर को पूरी तरह रद्द रहेगी.
- वहीं, 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस 15, 22, 29 नवंबर और 6, 13 दिसंबर को नहीं चलेगी.
- लंबी लिस्ट में 18109/18110 टाटा-इतवारी एक्सप्रेस और 18175/18176 हटिया-झासुगुडा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी 11 अक्टूबर से जनवरी की कई तारीखों पर रद्द की गई हैं.
- साथ ही 68029/68030 राउरकेला-झारसुगुडा मेमू, 68043/68044 टाटा-राउरकेला मेमू, 18125/18126 राउरकेला-पुरी एक्सप्रेस, 18107/18108 राउरकेला-जगदलपुर एक्सप्रेस, 58659 हटिया-राउरकेला पैसेंजर और 58660 राउरकेला-हटिया पैसेंजर पर भी असर पड़ेगा.
- इन तारीखों पर कुल 16 ट्रेनें पूरी तरह बंद रहेंगी.
- इसके अलावा कुछ ट्रेनों को आंशिक राहत मिलेगी. इस कड़ी में 13288 साउथ बिहार एक्सप्रेस 10, 17, 24, 31 अक्टूबर और 7 नवंबर को राउरकेला तक शॉर्ट टर्मिनेट होगी. यानी उसके बाद का सफर रद्द रहेगा. ठीक इसी तरह, 13287 दुर्ग-आरा आगामी 11, 18, 25 अक्टूबर और 1, 8 नवंबर को राउरकेला से शुरू होगी.






















