BPSC से तीसरे चरण (BPSC TRE-3) के चयनित शिक्षकों को आज सीएम नीतीश कुमार ने होली का गिफ्ट दिया है. सीएम की मौजूदगी में BPSC शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. TRE-3 में चयनित 51 हजार 389 नवनियुक्त शिक्षकों को जॉइनिंग लेटर दिया गया। पटना के गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार ने 8 जिलों के 10 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा।
पटना के गांधी मैदान में रविवार को मुख्य समारोह का आयोजन रखा गया। जिसमें आठ जिलों के 10 हजार से अधिक BPSC टीचर को उनका ज्वाइनिंग लेटर दिया गया। इनमें कई शिक्षकों को खुद मुख्यमंत्री व उनके सहयोगी मंत्री ने अपने हाथों से नियुक्ति पत्र दिया। वहीं अन्य जिलों में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए और शिक्षकों को ज्वाइनिंग लेटर दिया गया।

इस कार्यक्रम में शामिल हुए कई बीपीएससी शिक्षकों को सीएम नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, मंत्री विजय कुमार चौधरी समेत अन्य मंत्रियों ने अपने हाथों से नियुक्ति पत्र दिया। सबसे पहला नियुक्ति पत्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों दिलवाया गया। सीएम ने अरवल की नूतन कुमारी को पहला नियुक्ति पत्र दिया।