Team Insider: अररिया(Araria) के फारबिसगंज एवं सिमराहा थाना क्षेत्र से लूटकांड की घटना सामने आई हैं। जहां हथियार का भय दिखाकर एक ही रात में चार विभिन्न स्थानों पर लूटकांड(Robbery Case) को अंजाम देने वाले दो अपराधियों को फारबिसगंज और सिमराहा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार(Arrest) कर लिया।
लूटकांड घटना के अपराधी गिरफ्तार
बता दें की पुलिस ने यह गिरफ्तारी तकनीकी अनुसंधान का सहारा लेते हुए किया। गिरफ्तार अपराधी फारबिसगंज के मधुबनी गांव का दीपक कुमार मंडल और खैरखा गांव का सूरज कुमार शर्मा बताया जा रहा है। बता दें की पुलिस ने इनके पास से घटना में उपयोग हुए दो पल्सर मोटरसाइकिल, लुटा गया सिम, एक कारतूस, सात मोबाइल। साथ ही पुलिस ने तीन मोबाइल बैटरी और लूटा गया आधार कार्ड और पैन कार्ड भी बरामद किया। गिरफ्तार अपराधियों द्वारा एक साथ अलग-अलग स्थानों पर चार लूटकांड की घटना को अंजाम दिया था। वहीं फारबिसगंज एसडीपीओ रामपुकार सिंह की अगुवाई में सिमराहा और फारबिसगंज थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की थी।