[Team insider] राजधानी रांची के बीजेपी प्रदेश कार्यालय में रविवार को प्रदेश प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर विधायक अमित मंडल ने हेमंत सरकार पर वाणिज्य कर विभाग को लेकर निशाना साधा और कहा कि सरकार के पास कोई विजन नहीं है और ना ही कोई प्लान है। जब से हेमंत सरकार सत्ता में आई है खजाना खाली होने की राग अलाप रही है। वहीं विधायक अमित मंडल ने भारत में हो रहे वैक्सीनेशन कार्य की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के छह संकल्प शक्ति के कारण भारत में 158 करोड वैक्सीनेशन का कार्य हो पाया है। वैक्सीन को लेकर कांग्रेस शासित प्रदेशों में हमेशा प्रश्नचिन्ह खड़ा करने किया है।
वैक्सीनेशन मिशन को फेल करने में लगी रही कांग्रेसः दीपक
दीपक प्रकाश ने देश में वैक्सीनेशन अभियान की प्रगति के लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया। कहा कि कोरोना संकट शुरू होते ही देश में अप्रैल 2020 को पीएम ने एक टास्क फोर्स का गठन किया था। 16 जनवरी 2021 को एक फ्रंट लाइन वर्कर मनीष कुमार को पहला टीका लगा था। एक साल हो गये हैं। आज के दिन पहला टीका से लेकर अब तक 158 करोड़ वैक्सीनेशन का सफर तय किया जा चुका है। 18 और इससे ऊपर की आबादी का 93 प्रतिशत जनता पहला डोज ले चुकी है। 69।5 प्रतिशत को दूसरा डोज भी मिल चुका है।