Team Insider: पटना(Patna) में एक बार फिर अपराधियों(Criminals) ने पुलिस को दी चुनौती। अपराधियों ने आज यानी 19 जनवरी बुधवार को दोपहर दिनदहाड़े लूट के दौरान सर्राफा व्यवसायी को गोली मारी दी। घटना राजीव नगर रोड नम्बर 16 की है। जहाँ अपराधियों ने सुहागन ज्वेलर्स के मालिक राजेश कुमार सोनी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है।
अपराधी फरार
फिलहाल इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए है। वहीं स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी दुकानदार राजेश कुमार को इलाज के लिए रूबन हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा चूका है। फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई हैं। घटना के बाद इलाके में काफी रोष है। वहीं लोग आगजनी भी कर रहे है ।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided