[Team Insider]: रेलवे आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट (RRB NTPC Result) स्कैम में रेलवे द्वारा छात्रों(Students) के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जिसके विरोध में पटना, आरा, गया, जहानाबाद, समस्तीपुर, नवादा सहित देश के कई कोनों में आंदोलन के लिए उतरे छात्रों पर पुलिसिया बर्बरता साफ दिखाई दे रही है। यहीं नहीं केंद्र व राज्य सरकार भी इस मामले पर मौन साधे बैठी है।
सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की नारेबाजी
रिजल्ट धांधली के विरोध में 27 जनवरी गुरुवार को मुंगेर जिले से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सपा जिला अध्यक्ष पप्पू यादव के नेतृत्व में जिला मुख्यालय के सड़क पर उतरकर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। वहीं राजीव गांधी चौक पहुंच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला भी फूंका। इस दौरान सपा के कार्यकर्ताओं ने बुजदिल, जाहिल, जालिम सरकार, बंद करो छात्रों पर अत्याचार, नहीं करेंगे जुल्म बर्दाश्त, रच देंगे नया इतिहास, नरेंद्र नीतीश इस्तीफा दो, लाठीचार्ज के दोषी अधिकारियों को गिरफ्तार करो, जैसे कई नारेबाजी की।
सुशासन सरकार ने की आंखे बंद
पुतला दहन के दौरान सपा जिला अध्यक्ष पप्पू यादव ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि अपने जायज मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे शिक्षित बेरोजगार छात्रों जुल्म किया जा रहा है। पप्पू यादव ने कहा कि जिस तरह पुलिस को आगे कर सुशासन सरकार लाठियां और गोलियां चलवा रही है, इससे साफ हो गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह धृतराष्ट्र बन गए। जिसका परिणाम सरकार को भुगतना होगा। साथ ही उन्होंने छात्र और नौजवानों से अपील करते हुए कहा समाजवादी लोग सदैव से युवाओं के आंदोलन का समर्थन करती आई है और अब समय आ गया है कि ऐसे तानाशाही सरकार को माकुल जबाब दिया जाए।
मुख्यमंत्री दें इस्तीफा
पार्टी के समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश महासचिव रवि कांत झा, महासचिव मिथलेश यादव, प्रवक्ता गणेश पोद्दार, मुगेर अध्यक्ष मो० आजम ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार का कुकृत्य अब सर चढ़कर बोलने लगा है। जिस तरह से सरकार युवाओं पर लाठियां चलवा रही है। इससे स्पष्ट हो गया है कि राज्य सरकार के मुखिया को आम जनता से कोई मतलब नहीं है। ऐसे मुख्यमंत्री को अभिलंब इस्तीफा दे देना चाहिए।
लाठियां चलवाने वाली सरकार
प्रदर्शन में शामिल पार्टी के महिला सभा अध्यक्ष रंजना अराफात, किसान सभा के अध्यक्ष सुरेश यादव, छात्र नेता कुमार कुंदन अमरशक्ति आदि ने छात्र पर लाठियां चलवाने वाली सरकार की निंदा करते हुए कहा यदि यह सरकार अपनी हरकतों से बाज नहीं आएगी तो इस सरकार को ईट का जवाब पत्थर से देंगे। बता दें की बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अज़फर शम्शी ने कहा कि सरकार छात्रों की मांग को सुन रही है । हालांकि गलत करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ।