[Team Insider]: राज्य में पूर्ण शराबबंदी है। इसके बावजूद बिहार में जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा। जहां बिहार के मुखिया अभियान चला कर शराब न पिने का लोगों को संकल्प दिला रहे। वहीं राज्य के अनेक जिलों में जहरीली शराब के सेवन से कई लोगों की मौत हो रही है। कल यानी 26 जनवरी को बक्सर (Buxar) में जहरीली शराब से हुए मौतों की खबर सामने आई है। जिसपर पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे (Ashwini Kumar Choubey) ने ट्वीट के जरिए मृतकों के परिवार वालों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
अश्विनी चौबे ने की संवेदना व्यक्त
अश्विनी चौबे ने ट्वीट करते हुए कहा कि बक्सर जिले के मुरार थाने के अमसारी गांव में 5 लोगों के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। उन्होंने जानकारी दी कि पुलिस व जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर कैम्प लगाए हुए है और मामले की जांच कर रहे है। साथ ही अश्विनी चौबे ने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
जहरीली शराब से मौत
बता दें की 26 जनवरी बुधवार को डुमरांव अनुमंडल क्षेत्र के मुरार थाना क्षेत्र अंतर्गत आमसारी गांव में एक अस्माक घटना घटी। जहां रातों रात गाँव के आधा दर्जन लोग, हमेशा के लिए मौत की नींद सो गए। सभी की मृत्यु संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी, जिसकी सूचना मिलते ही डुमराँव एएसपी श्रीराज, मुरार थानाध्यक्ष मनोरंजन प्रसाद समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच छानबीन में जुटी गई। सूत्रों के अनुसार 26 जनवरी की देर रात 8-9 लोग पार्टी कर थे, जिसमें से 6 लोगों की देर रात ही एक-एक कर मौत होने लगी। वहीं अंदेशा जताया जाने लगा कि मृतकों ने शराब का सेवन किया होगा। जहरीली शराब पीने से मौत हुई है। बहरहाल, पुलिस अब भी मामले की छानबीन में जुटी हुई हैं।