बिहार के सुपौल जिले के छातापुर बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India) शाखा मे 28 जनवरी शुक्रवार को बैंक में प्रतिनियुक्त चौकीदार (Guard) के द्वारा महिला उपभोक्ताओं पर लाठी चलाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है की इस दौरान एक महिला सहित कई लोगों को चोटें आई है। गार्ड के इस रवैये से मौजूद उपभोक्ता आक्रोशित हो गए और बैंक के सामने हंगामा शुरू कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए शाखा प्रबंधक सामने आए और जख्मी महिला का एक नीजी अस्पताल मे उपचार कराने के बाद वाहन कि व्यवस्था कर उसे घर भेज दिया।
सिर पर लाठी लगने से हुई जख्मी
हालांकि गार्ड के द्वारा लाठी चलाये जाने की बात से मौके पर मौजूद शाखा प्रबंधक एवं थानाध्यक्ष ने अनभिज्ञता जाहिर की है। उन्होंने बस इतना कहा कि शुक्रवार को उपभोक्तओं की अत्यधिक भीड जमा हो गई। गार्ड के द्वारा भीड को नियंत्रित करने में ग्रील से चोट लग गई होगी। दूसरी तरफ जख्मी महिला डहरिया निवासी सरीता देवी के अलावे शोभा देवी ने बताया कि वह लोग रूपए कि निकासी करने बैंक गए थे। तभी मेनगेट पर खडा गार्ड उपभोक्ताओं को शाखा के अंदर जाने से जबरण रोकने लगे। इस दौरान उन्होंने महिलाओं को भी नहीं बख्शा और धक्का मुक्की करते लाठी चला दि। जिसमें सरीता देवी के सिर पर लाठी लगने से वह जख्मी हो गई।
गार्ड ने उपभोक्ताओं पर चलाई लाठी
28 जनवरी, शुक्रवार को शाखा में राशि की कमी थी और लिंक भी धीमा काम कर रहा था। जिसके कारण पांच कि संख्या में बारी बारी से लोगों को शाखा में प्रवेश कराया जा रहा था। इसी दौरान सर्द सवा के बीच शाखा के बाहर खड़े लोगों मे अफरा तफरी मच गई और गेट पर खड़े गार्ड ने उपभोक्ताओ पर लाठी चला दिया। इस संदर्भ मे पत्रकारों के सामने बोलने से शाखा प्रबंधक अजीत सिंह ने परहेज किया। लेकिन उन्होंने ऑफ कैमरा बताया कि गार्ड के द्वारा लाठी चलाये जाने वाली बात उनके संज्ञान में नहीं थी। भीड़ में जख्मी हुई महिला का उपचार कराकर उसे सही सलामत घर भेजवा दिया गया है।