मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में चोरों का आतंक हद से ज्यादा बढ़ गया हैं। आए दिन जिले के किसी न किसी थाना क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देकर अपराधी (Criminals) भाग निकलते है। वहीं एक ताज़ा मामला सकरा थाना क्षेत्र का है, जंहा 28 जनवरी, शुक्रवार को चोरों ने लाखों के सामान पर अपना हाथ साफ़ कर वहां से फरार हो गए। इस वारदात के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सुचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच, मामले की छानबीन कर रही है।
किराना गोदाम से हुई चोरी
मिली जानकारी के अनुसार सकरा थाना क्षेत्र के मार्कन निवासी अरविंद कुमार पंडित के किराना गोदाम में कल यानी 28 जनवरी कि देर रात चोरों ने लगभग 3 लाख का सामान चोरी कर फरार हो गए। हालांकि चोरी की पूरा वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में साफ़ नजर आ रहा है कि चोर गोदाम से एक एक करके सामानों को लेकर भाग रहे थे। वहीं मामले की जानकारी पर पहुंची सकरा थाना की पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।