[Team Insider]: समस्तीपुर में रविवार की देर रात ई-कार्ट के कंपनी के कार्यालय से 10 लाख रुपए की लूट हुई। छह अपराधियों ने लूट को अंजाम दिया है। इसके बाद सीसीटीवी का डीवीआर तोड़कर फरार हो गए।
गार्ड को कब्जे में लेकर की लूट
अपराधियों ने कंपनी के गार्ड को कब्जे में ले लिया और फिर दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग की। दो-तीन कर्मियों को पीटा और फिर रुपए बैग में भरकर भाग निकले। इनके जाने के बाद कंपनी कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी। सदर डीएसपी ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। फिलहाल पुलिस के हाथ कोई अहम सुराग नहीं लगे हैं। पुलिस का दावा है कि लुटेरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Munger: दियारा में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, तीन गिरफ्तार