[Team Insider]: एनएच-19 पर हाजीपुर के अंजानपीर चौक पर पुलिसकर्मियों की लापरवाही से सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। ड्यूटी पर तैनात चार पुलिसकर्मी ट्रैफिक संभालना छोड़कर एक जगह इकट्ठे होकर गप्पे लड़ा थे। इसी बीच एक तेज रफ्तार ट्रक बुजुर्ग को रौंदा दिया। राहगीरों ने ट्रक को रोकने के लिए काफी आवाज लगाई, लेकिन उसने बुजुर्ग को टक्कर मार दी। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इसमें पुलिसकर्मियों की लापरवाही भी दिख रही है।
दाढ़ी बनवाने चौराहे पर गए थे बुजुर्ग
हादसे के ठीक पुलिस वाले ट्रक की तरफ भागते हैं, मगर वह फरार हो गया। मौके पर जाम और हंगामे के हालत बन गए तो जिले के बड़े पुलिस अधिकारी पुलिस टीम के साथ पहुंचे। सदर SDPO राघव दयाल ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। मृतक की पहचान रिटायर्ड शिक्षक जयप्रकाश के तौर पर हुई है, जो पास के मोहल्ले के निवासी थे। वे चौराहे पर दाढ़ी बनवाने गए थे।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided