बिहार में शराब माफिया (liquor mafia) पुलिस की नजरों से बचने के लिए तरह तरह के जुगाड़ लगा शराब के अवैध कारोबार कर मोटी कमाई में लगे हैं। ताजा मामला दरभंगा के गंगासागर तालाब के निकट का है जहां शराब कारोबारी नेपाली देशी शराब (Nepali country liquor) की एक बड़ी खेप को न सिर्फ कब्रिस्तान में छुपा कर धीरे धीरे खपाने में लगा था। जब इसकी जानकारी स्थानीय लोगो को लगी तब कुछ लोगो ने इसका विरोध किया तो शराब कारोबारी स्थानीय लोगो के साथ मारपीट पर उतारू हो गया। इसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी लहेरियासराय थाने को दी।
शराब माफिया मारपीट पर उतारू
बाद में मौके पर पुलिस ने पहुंच कर पूरे कब्रिस्तान की तालाशी ली जहां से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया। यही नही कुछ गंगासागर तालाब के अंदर से भी कई बोरे शराब बरामद की गई। शराब की जप्ती के बाद पुलिस शराब कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्यवाही में जुट गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि शराब कारोबारी का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वे धार्मिक स्थल को भी नही बक्स रहे हैं। जब लोग उनके इस अवैध काम का विरोध करते हैं तो शराब माफिया मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। पुलिस प्रशासन पर भी लोगों ने सवाल उठाए। वहीं मौके पर पहुंचे सर्किल इंस्पेक्टर मदन कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि गंगासागर तालाब के निकट वाले