पटना, दानापुर के गोला रोड स्थित बैंक कॉलोनी में इनकम टैक्स विभाग के डिप्टी कमिश्नर (Deputy commissioner of Income Tax Department) के घर चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जहां चोरों ने 15 लाख रुपए से अधिक के जेवरात, कैमरा और लैपटॉप चोरी कर फरार हो गए। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दानापुर के गोला रोड स्थित बैंक कॉलोनी मैं इनकम टैक्स विभाग के डिप्टी कमिश्नर वीरेंद्र कुमार सिंह रहते हैं। जो सचिवालय के विकास भवन में पदस्थापित हैं। बता दें कि 3 दिन पहले वे अपने घर को बंद कर अपनी बहन से मिलने पूरे परिवार के साथ चितरंजन गए हुए थे।
चोरी कर चोर फरार
वहीं 7 फरवरी सोमवार को जब वह वापस घर लौटे तो घर का दरवाजा टूटा हुआ था और घर में रखे गए गोदरेज से सभी सामान गायब था। छानबीन के क्रम में उन्होंने पाया कि घर में रखे गए सोने के जेवरात, कैमरा और लैपटॉप गायब हैं। उन्होंने इसकी जानकारी दानापुर थाना को दी। सूचना मिलते ही दानापुर थाना ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की पूरी जानकारी ली। दानापुर थाना प्रभारी अजीत कुमार साहा ने बताया की मामले की छानबीन की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाला जा रहा है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।