राजद सुप्रीमो लालू यादव आज, 8 जनवरी शाम को दिल्ली से पटना के लिए रवाना होगें उससे पहले लालू यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा की 10 फरवरी को पटना में राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (National Executive Meeting) होगी, उसमें वह शामिल होगें। लालू ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के बाद 15 फरवरी को रांची जाऊंगा, उस दिन रांची में चारा घोटाले के एक मामले में फैसला होना है। साथ ही उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि उनके छोटे बेटें तेजस्वी को राजद का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की बात गलत है ऐसी कोई बात ही नहीं हुई है। यह सब फालतू बातें है।
जनता महंगाई से त्रस्त
राजद सुप्रीमो ने कहा कि विशेष राज्य के मुद्दे पर जो भाजपा और जडीयू लड़ रही है, वह काफी गलत है। बीजेपी सभी को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। जब उनसे पुछा गया की भाजपा उत्तर प्रदेश में फिर से सत्ता में आएंगी? इसपर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा का सफाया हो रहा है। बीजेपी वहां झूठा प्रचार कर रही है। फिलहाल जनता महंगाई से त्रस्त है, लेकिन भाजपा को यह नहीं दिखता। साथ ही जब एक पत्रकार ने उनसे पुछा की सभी आपको राजनीतिक गुरु बता रहे है तो इसपर उन्होंने जवाब देते हुए कहा, हां हम तो है ही सबके गुरु। यहीं नहीं भाजपा सांसद छेदी पासवान के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि यह बात बिल्कुल सही है, नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनने के लिए कुछ भी कर सकते है।