पटना में राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (RJD National Executive meeting) होने वाली है। बैठक का आयोजन पटना के मौर्य होटल में किया जाना है। 10 फरवरी को होने वाले इस बैठक में, राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव शिरकत करेंगे। जिसे लेकर राजद जोरों शोरों से तैयारियां कर रहा है। इस मुद्दे पर राजद के वरिष्ठ नेता श्याम रजक (Shyam Rajak) ने कहा, कि राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कई तरह के मुद्दों पर चर्चा होगी। बैठक का उद्घाटन राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव करेंगे। श्याम रजक ने कहा कि बैठक में वर्तमान राजनीतिक आर्थिक और सामाजिक परिस्थितियों पर चर्चा होगी। वहीं बैठक में विशेष राज्य के मुद्दे को भी जोर शोर से उठाया जाएगा।
प्रधानमंत्री बनना है, तो यात्राएं तो करनी होगी
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक बार फिर से यात्रा पर निकलने के मुद्दे पर, श्याम रजक ने कटाक्ष करते हुए कहा कि, उनको प्रधानमंत्री बनना है, तो यात्राएं तो करनी ही पड़ेगी। सिर्फ बिहार की ही नहीं, बल्कि पूरे देश में यात्रा करनी पड़ेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद को प्रधानमंत्री का चेहरा मानते हैं। श्याम रजक ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश और मणिपुर में जहां जदयू चुनाव लड़ रही है। मुख्यमंत्री को वहां भी जाना चाहिए, तब उन्हें जमीनी हकीकत का पता चलेगा।




















