एसटीइटी (STET) क्वालिफाइड अभ्यर्थी एक बार फिर सड़कों पर हैं। उनकी मांग है कि सारे क्वालिफाइड अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट अविलंब दिया जाए। सभी क्वालिफाइड कैंडीडेट्स को नियुक्ति भी अविलंब दी जाए। इस मांग को लेकर एक बार फिर एसटीइटी क्वालिफाइड अभ्यर्थी गर्दनीबाग में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
शिक्षा मंत्री संविधान को अपने हाथ में ले रहे
STET अभ्यर्थियों ने आज गर्दनीबाग में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया था। धरना पर बैठे अभ्यर्थियों में से एक ने आत्मदाह करने का प्रयास किया। आत्मदाह का प्रयास कर रहे अभ्यर्थी को सुरक्षाकर्मी ने आत्मदाह करने से रोक लिया। अभ्यर्थी चिल्ला-चिला कर कह रहा था कि आपके पास गोली है तो मुझे मार दो। अभ्यर्थी ने शिक्षा मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार के शिक्षा मंत्री संविधान को अपने हाथ में ले रहे हैं। वह सरकारी विज्ञापन के परीक्षा परिणामों के चयन प्रक्रिया को बदलने का प्रयास कर रहे हैं। अभ्यर्थी ने अचानक हीं अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया जिस कारण अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने आत्मदाह कर रहे अभ्यर्थी को अपने साथ फिलहाल जिप्सी में बैठा कर ले गई है। धरने के बाद सभी शिक्षा मंत्री आवास पहुंचे हैं।