बिहार के गोपालगंज में एक मिठाई व्यवसायी से धमकी वाले पत्र के जरिए 50 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गई है। साथ ही दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने फायरिंग भी की। इस धमकी भरा पत्र पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप (Gangster Lawrence Bishnoi Group) का नाम लिखा मिला है। यह घटना हथुआ थाना क्षेत्र के हथुआ बाजार की बताई जा रही है। जहां फायरिंग और रंगदारी का पर्चा फेंकने की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है। वहीं पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग
हथुआ राज के मैरेज हॉल में स्थित संध्या स्वीट्स, मिठाई दुकान के संचालक चंदन कुमार से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है । बताया जा रहा है कि व्यवसायी शुक्रवार की रात करीब 10 बजे अपने दुकान पर बैठे थे, तभी बाइक पर सवार तीन अपराधी वहां पहुंचे और ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग करने लगे। वहीं अपराधियों के जाने के बाद दरवाजे पर एक पत्र फेंका हुआ मिला। जिसमें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप, तिहाड़ जेल, दिल्ली का नाम लिखा हुआ था। साथ ही पत्र के माध्यम से 50 लाख रुपये की मांग की गई और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है ।
पुलिस कर रही जांच
इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद हथुआ के एसडीपीओ नरेश कुमार घटनास्थल पहुंच मामले का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि मिठाई व्यवसायी को मिले धमकी भरे पत्र में तिहाड़ जेल से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के नाम का जिक्र किया गया है। दूसरी तरफ पीड़ित व्यवसायी से घटना की जानकारी लेने के बाद पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। वही इस फायरिंग के बाद से पुरे इलाके के व्यवसायी और दुकानदार दहशत में आ चुके है।
पहले भी की गई है पैसों की मांग
बता दें कि गोपालगंज के हथुआ थाना क्षेत्र में 28 दिसंबर को भी टेंट के संचालक सोनू कुमार से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर 20 लाख रुपये की रंगदारी पर्चा फेंककर मांगी गयी थी। दहशत फैलाने के लिए टेंट व्यवसायी के घर पर फायरिंग भी किया गया था। लेकिन अबतक पुलिस को उस मामले पर कोई सुराग नहीं मिला। इधर, हथुआ थाना क्षेत्र में एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमक मिलने से पुलिस ने इलाके में चौकसी बढ़ा दी है।