मामला गोपालगंज (Gopalganj) का है। जहां शराब माफियाओं का पीछा कर रहे उत्पाद टीम की गाड़ी में टक्कर मार दी। हादसे में उत्पाद टीम के अधिकारी और जवान बाल-बाल बचे हैं। वहीं भागने के दौरान शराब तस्करों की स्कॉर्पियो पलट गयी। जिसमें भारी मात्रा में शराब मिली है। हालांकि शराब माफिया अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार हो गये हैं। यह हादसा विशंभरपुर थाना क्षेत्र (Vishambharpur Police Station Area) के सिपाया रोड में मनियारा फार्म के पास हुआ।
वाहन बिना जांच कराये भागने लगे
दरअसल रविवार की देर रात यूपी से एक स्कॉर्पियों में शराब की बड़ी खेप गोपालगंज से होकर सीवान जिला जाने की गुप्त सूचना उत्पाद टीम को मिली थी। बलथरी चेकपोस्ट पर उत्पाद टीम ने नाकेबंदी कर गाड़ियों की जांच शुरू कर दी। इस दौरान शराब माफिया स्कॉर्पियो से पहुंचे और उत्पाद टीम को चकमा देकर वाहन बिना जांच कराये भागने लगे। उत्पाद टीम ने स्कॉर्पियो का पीछ किया तो सासामुसा के पास शराब माफियाओं ने उत्पाद टीम की गाड़ी में टक्कर मार दी।
शराब माफिया और चालक अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार
इतने देर में उत्पाद विभाग की एक और टीम पहुंच गयी। जिसके बाद भागने के दौरान शराब माफियाओं की स्कॉर्पियो विशंभरपुर थाना क्षेत्र के सिपाया रोड में मनियारा कृषि फॉर्म के पास पलट गयी। सड़क किनारे पलटी स्कॉर्पियो में सवार शराब माफिया और चालक अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार हो गये। वहीं उत्पाद टीम ने क्रेन की मदद से स्कॉर्पियों को जब्त कर जांच किया तो उसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब मिली।

उत्पाद टीम के अधिकारी बाल-बाल बचे
उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि शराब माफियाओं ने कई बार हमला करने की कोशिश की। जिसमें उत्पाद टीम के अधिकारी और जवान बाल-बाल बचे गए। भागने के दौरान स्कॉर्पियो पलट गयी और अंधेरे का लाभ उठाते हुए चालक और शराब माफिया फरार हो गये। जब्त की गयी स्कॉर्पियों से 1890 बोतल बंटी-बबली शराब बरामद की गयी है। जिसे सीवान में सप्लाई किया जाना था। सीवान के गाड़ी ऑनर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
