पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के विवादित बयान पर बिहार के सीएम समेत कई मंत्रियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी। दरअसल एक राजनीतिक रैली के दौरान चन्नी ने बिहार और यूपी के लोगों को पंजाब में घुसने नहीं देने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि बिहार और यूपी के भैया को यहां राज नहीं करने देंगे। जिसके बाद बिहार के कई नेता गुस्से में आकर अपनी प्रतिक्रियाएं देने लगे। बहुत लोगों ने तो उनसे माफी मांगने को भी कहा।
अश्विनी चौबे का पलटवार
इसी क्रम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने पंजाब सीएम व कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद उम्मीदवार चन्नी के विवादित बयान पर हमला बोलते हुए कहा कि चन्नी तो नए-नए मुख्यमंत्री बने हैं उन्हें फिलहाल क्या ही मालूम होगा। पंजाब में अगर बिहार और यूपी के लोग नहीं रहेंगे तो वहां के लोगों से कोई काम नहीं हो पाएगा। हमारे लोग ही वहां कि कंपनीयों, कृषि विभाग और हर जगह पर कार्यरत हैं।