बिहार विधानसभा के पहले दिन कि कार्यवाही में डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) ने सोलहवां आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया। वहीं इस सर्वेक्षण में बताया गया है कि राज्य में सकल घरेलू उत्पाद 2020-21 में केवल 2.5% तक बढ़ा, हालांकि यह राष्ट्रीय औसत से बेहतर माना जा रहा है।
आर्थिक सर्वेक्षण में क्या कहा गया
डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद के आर्थिक सर्वेक्षण में कहा गया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था 7.5% पर ही समाप्त हो गई। जहां वर्तमान मूल्य पर बिहार की प्रति व्यक्ति आय 2020-21 में 50555 थी और भारत की 86659 थी। पिछले 5 सालों में बिहार में 2.3% प्राथमिक क्षेत्र, 4.8% द्वितीय क्षेत्र और 8.5% तृतीयक क्षेत्र की वृद्धि दर से बढ़ोत्तरी हुई है। साल 2020 में राज्य सरकार का राजस्व व्यय 128168 करोड़ों रुपए और पूंजीगत व्यय 36735 करोड़ रुपए का था। बता दें कि राज्य का अपने कर और करेत्तर राजस्व 2019-20 के 33858 करोड रुपए था जो कि 2020-21 में बढ़कर 36543 करोड़ों रुपए हो चूका ह।