बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों प्रगति यात्रा कर रहे हैं। इसके तहत वह अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं। इस यात्रा के दूसरे चरण के तहत मुख्यमंत्री आज मधुबनी पहुंचे हैं। इस दौरान वे विभिन्न निर्माणाधीन योजनाओं का निरीक्षण और कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुबह 9:40 बजे राजधानी पटना से मधुबनी के लिए रवाना हुए और शाम 3:25 बजे वापस पटना लौट आएंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान मधुबनी जिले के खुटौना प्रखंड के ग्राम-दुर्गीपट्टी में आंगनबाड़ी केन्द्र, महादलित दालान, हर घर नल का जल, पक्की नाली-गली, सोलर स्ट्रीट लाईट एवं विभिन्न विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण तथा उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय, दुर्गीपट्टी में रेन वाटर हार्वेस्टिंग, अमृत सरोवर के सौंदर्यीकरण, पार्क का उद्घाटन एवं निरीक्षण एवं डब्ल्यू.पी.यू. का निरीक्षण किया गया।
दिल्ली चुनाव में ‘झुग्गी पॉलिटिक्स’… अमित शाह के बयान पर कांग्रेस-राजद का पलटवार
सीएम नीतीश मधुबनी जिलेवासियों को 1000 करोड़ की 140 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके तहत वह खुटौना के दुर्गीपट्टी में सात योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। साथ ही रिवर फ्रंट में लगे योजना बोर्ड का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रगति यात्रा के दूसरे चरण में मुख्यमंत्री अब तक गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली और दरभंगा की यात्रा कर चुके हैं। मधुबनी के बाद वे सोमवार को समस्तीपुर का दौरा करेंगे।