[Team Insider] भाजपा प्रदेश कार्यालय में 27 फरवरी को सांसद दीपक प्रकाश की अध्यक्षता में विधायकों और सांसदों की बैठक हुई। वहीं बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, लोकसभा राज्यसभा के सांसद, और विधायक समेत भाजपा के कई अधिकारी शामिल हुए।
सांसद और विधायक महामहिम राज्यपाल से की मुलाकात
बता दे कि विधायक दल की बैठक के बाद सभी सांसद और विधायक राजभवन जाकर महामहिम राज्यपाल से मुलाकात की। वही मुलाकात के बाद दीपक प्रकाश ने बताया कि राज्यपाल से मुलाकात कर बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा देने की मांग की। उन्होंहे कहा कि बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा ना देकर लोकतंत्र की हत्या हो रही है।
नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी खाली
बता दे कि राज्य में बजट सत्र 25 फरवरी से शुरु हो गया और यह 25 मार्च तक चलेगा। यह पंचम विधानसभा का आठवां सत्र होगा, जब बिना किसी नेता प्रतिपक्ष के बजट सत्र चलेगा और सदन के अंदर नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी खाली रहेगी । पिछले तकरीबन डेढ साल से झारखंड विधानसभा की कार्यवाही बिना नेता प्रतिपक्ष के ही चल रही है।
जल्द से जल्द मामले का होगा निष्पादन
वही संसाद दीपक प्रकाश ने कहा पिछले 2 साल से पार्टी के द्वारा भाजपा विधायक दल के नेता के रूप में बाबूलाल मरांडी को नियुक्त किया गया है। लेकिन वर्तमान सरकार इसको विधायक दल नेता प्रतिपक्ष के रूप में मनोनीत नहीं कर रही है। जो सरासर गलत है। सत्र के दौरान आगे की कुर्सी खाली रहती है। और जनता की आवाज को दबाने की कोशिश सरकार के द्वारा किया जा रहा है। वही महामहिम राज्यपाल को इस मामले से अवगत कराया और महामहिम के द्वारा आश्वासन मिला कि जल्द से जल्द इस मामले का निष्पादन किया जाएगा।