जिले के चर्चित स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुख्य शूटर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल, लूट के आभूषण, जेवर के थैले बरामद हुए हैं। पुलिस ने कोर्ट में पेशी के बाद दो को जेल भेज दिया है।
13 फरवरी को हुई थी हत्या
सोहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत मगध कॉलोनी स्थित सुहागन ज्वेलर्स के संचालक सुमन उर्फ चिंटू को गोली मारी गई थी। चिंटू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। नालंदा एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश सोहसराय थाना क्षेत्र में लूट की साजिश रच रहे हैं। उसके बाद छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें : Bihar: सीएम नीतीश 71 साल के हुए, नेताओं ने दी जन्मदिन की बधाई