मिल्कीपुर में विधानसभा की उपचुनाव की वोटिंग हो गई है, अब 8 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे। मगर दूसरी तरफ मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) ने उपचुनाव में धांधली के आरोप लगाए हैं। वहीं, अब इस मामले में सवाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश का एक लेटेस्ट बयान सामने आ गया है। अखिलेश ने चुनाव आयोग का तीखा हमला बोला है।
उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर लगाए जा रहे आरोपों पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा इसी तरीके से चुनाव लड़ती है। चुनाव आयोग मर गया है। हमें उन्हें सफेद कपड़ा भेंट करना होगा।
राहुल गांधी को दलित उत्थान से कोई मतलब नहीं… कुशवाहा ने लालू और केजरीवाल पर भी साधा निशाना
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि पुलिस-प्रशासन ने मतदाताओं के बीच डर का माहौल बनाकर मतदान को प्रभावित किया। उन्होंने दावा किया कि भाजपा के समर्थकों ने खुद स्वीकार किया है कि उन्होंने फर्जी मतदान किया है। अखिलेश यादव ने कहा कि फर्जी मतदान करते हुए कुछ लोगों को समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने स्वयं पकड़ा है। उन्होंने कहा, ‘‘मिल्कीपुर उपचुनाव में रायपट्टी अमानीगंज में फर्जी वोट डालने की बात अपने मुंह से कहने वाले ने साफ कर दिया कि भाजपा सरकार में अधिकारी किस तरह से धांधली में लिप्त हैं। निर्वाचन आयोग को और क्या सबूत चाहिए।