बिहार कैडर के पूर्व IPS अधिकारी शिवदीप लांडे अपने पद से इस्तीफा देने के बाद से ही लगातार सुर्खियों में हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वर्दी के साथ एक पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है कि वर्दी एक युवा मन का सपना होता है, लेकिन इतनी सतत-समर्पित सेवा के बाद चमड़ी ही वर्दी बन जाती है। नौकरी से आगे निकल बिहार की आबो -हवा में मिलने का वक्त आ गया है। कहानी का एक अंक संपन्न हुआ, दूसरे का आगाज़।
![](https://insiderlive.in/wp-content/uploads/2025/02/image-18.png)
हालांकि उन्होंने अपने पोस्ट में अपने अगले कदम के बारे में कोई खास जानकारी साझा नहीं की है। आईपीएस शिवदीप लांडे का इस्तीफा बिहार सरकार ने स्वीकार कर इस्तीफे को लेकर एक पत्र भी जारी किया है। इससे पहले राष्ट्रपति से भारतीय पुलिस सेवा से उनके इस्तीफे की स्वीकृति मिलने के बाद गृह मंत्रालय ने 14 जनवरी को ही इसकी अधिसूचना जारी कर दी थी। शिवदीप लांडे बिहार कैडर के 2006 बैच के आईपीएस रहे हैं।
चुनाव आयोग मर गया है, सफेद कपड़ा भेंट करना होगा… ये क्या बोल गये अखिलेश यादव
शिवदीप लांडे अपने फेसबुक पेज पर फिर से सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने फेसबुक पेज पर खुद को पूर्व आईपीएस के तौर पर परिचय दिया है। इससे पहले भी उन्होंने एक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने सिर्फ इतना लिखा है कि ‘मैं जल्द ही आपके बीच आ रहा हूं।’
अनंत सिंह की जमानत पर आज आ सकता है फैसला… कल कोर्ट ने सुरक्षित रखा था फैसला
बता दें कि पिछले साल सितंबर में पूर्णिया आईजी के पद पर रहते हुए शिवदीप लांड ने पुलिस सेवा से इस्तीफा दे दिया था। उनका इस्तीफा मुख्य सचिव के माध्यम से केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजा गया था, जहां से उसे मंजूरी मिल गई थी और अब बिहार सरकार से मंजूरी मिलने के बाद वो पूरी तरह से आपीएस की इस नौकरी से अलग हो गए हैं।