प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और सुशासन को लेकर पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने ठकराहा प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया और अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए।
योजनाओं में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं!
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि योजनाओं का क्रियान्वयन मानक के अनुरूप हो और गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए। उन्होंने कहा कि योजनाओं का चयन इस तरह करें कि जनता को सीधा लाभ मिले। भौतिक निरीक्षण के बिना किसी योजना को पूर्ण मानना गलत होगा, इसलिए मौके पर जाकर खुद जांच करें।
सरकारी कागजात और कार्यालय संचालन पर सख्ती
जिलाधिकारी ने कैश बुक, रोकड़ पंजी, संचिकाएँ और अन्य सरकारी दस्तावेज अपडेट रखने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कार्यालय में आने वाले लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना जाए और नियमानुसार उनका समाधान किया जाए। किसी पात्र व्यक्ति का नाम आवास योजना से नहीं छूटना चाहिए। गड़बड़ी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी।
डिजिटल सुधार और ई-गवर्नेंस पर ज़ोर
ऑनलाइन म्यूटेशन, परिमार्जन, ई-मापी और अभियान बसेरा-2 से जुड़े लंबित मामलों का जल्द से जल्द निपटारा करने का निर्देश दिया गया। नीलाम पत्र वाद की ऑनलाइन एंट्री सुनिश्चित करने और रजिस्टर 9 एवं 10 का नियमित मिलान कराने का आदेश दिया गया।
डीएम ने हर शनिवार थाना स्तर पर प्रभावी जनता दरबार लगाने का भी निर्देश दिया। साथ ही यह भी कहा कि अंचलाधिकारी खुद कर्मियों के कार्यों की मॉनिटरिंग करेंगे और किसी भी गड़बड़ी पर जवाबदेही तय होगी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नए प्रखंड सह अंचल कार्यालय के निर्माण के लिए विस्तृत रूपरेखा तैयार करने का निर्देश दिया।