रांची : झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश का एक प्रतिनिधिमंडल स्वास्थ मंत्री इरफान अंसारी से उनके आवासीय कार्यालय में मिला और मिल कर नशा पर कड़ाई से रोक लगाने के प्रस्ताव पारित करने पर बधाई दिया।इस अवसर पर मंत्री इरफान अंसारी ने कहा सारी बुराई का जड़ नशा है इस पर रोक लगाना सबसे जरूरी है।युवापीढ़ी इसका शिकार हो रहा है। वहीं मुजीब कुरैशी अध्यक्ष झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश ने कहा मंत्री इरफान अंसारी ने हमलोगों के द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त जागरूकता अभियान में विधायक रहते जो कहा था।मंत्री बनने के बाद वो कर दिखाया।इस लिए हमलोग इनको बधाई देते है।नशा के कारण कई लोग अपने घर बर्बाद कर चुके है।और कितने लोगों का जान भी जा चुका है।इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश मिडिया प्रभारी गुलाम जावेद,गफ्फार अंसारी,गुलाम गौस कुरैशी,फरहाद कुरैशी, उपस्थित थे।
पुनौरा धाम में विवाह पंचमी का आयोजन.. मुख्य यजमान बने बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के अध्यक्ष प्रो. रणबीर नंदन
सीतामढ़ी। मां जानकी की पवित्र जन्मस्थली पुनौरा धाम विवाह पंचमी पर एक बार फिर दिव्य उत्सव की साक्षी बनी, जहां...






















