हजारीबाग: हजारीबाग के इचाक प्रखंड के डुमरांव गांव में कुछ लोगों के बीच बवाल हो गया। इस विवाद में तोड़फोड़ से लेकर आगजनी तक की गयी। आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियों को फूंक डाला गया। इस बवाल में करीब एक दर्जन लोग जख्मी हो गये। बवाल इतना बढ़ गया कि तीन थानों की पुलिस को स्पॉट पर पहुंचना पड़ा। पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। साथ ही लोगों से शांत रहने की अपील की है।
तीन थानों की पुलिस गांव में कैंप कर रही है। ट्रेनी IAS सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी लोकेश बरांगे, ट्रेनी IPS श्रुति अग्रवाल, इचाक प्रखंड के पदाधिकारी समेत पुलिस के आला अधिकारी और भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर मौजूद हैं। जिला प्रशासन ने आम जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है। ASP श्रुति अग्रवाल ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। हजारीबाग के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है