बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज, मंगलवार को तीसरा दिन है। सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू होगी, जिसकी शुरुआत प्रश्नोत्तर काल से होगी। इसके बाद ध्यानाकर्षण प्रस्तावों पर चर्चा होगी और विभिन्न नियमावलियों को पारित किया जाएगा।
जीएसटी रिपोर्ट पेश करेंगे सम्राट चौधरी
आज सदन में वाणिज्य कर विभाग के प्रभारी मंत्री सम्राट चौधरी जीएसटी रिपोर्ट पेश करेंगे। इसके साथ ही जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी बांधों की सुरक्षा पर रिपोर्ट सदन में प्रस्तुत करेंगे। वित्तीय वर्ष 2023-24 के वार्षिक प्रतिवेदन की हिंदी और अंग्रेजी प्रति भी सदन के पटल पर रखी जाएगी।
समाज कल्याण और नगर विकास विभाग की रिपोर्ट भी होगी पेश
समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी वित्तीय वर्ष 2022-23 और 2023-24 के वार्षिक प्रतिवेदन को सदन में पेश करेंगे। वहीं, नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से बिहार लोक स्वच्छता अपशिष्ट प्रबंधन संवर्ग नियमावली 2021 की रिपोर्ट सदन में रखी जाएगी। नगर विकास मंत्री इस रिपोर्ट को पेश करेंगे।
परिवहन विभाग की अधिसूचना पर होगी चर्चा
परिवहन विभाग मोटर वाहन करारोपण अधिनियम, 1994 की धारा-31(3) के तहत अधिसूचना को सदन में प्रस्तुत करेगा। इसके अलावा, परिवहन मंत्री मोटरयान अधिनियम, 1988 में संशोधन से जुड़ी नियमावली सदन के समक्ष रखेंगे।
5 विधायकों के सवालों पर होगा ध्यानाकर्षण
सदन में प्रश्नोत्तर काल के बाद विधायक मुकेश कुमार यादव, समीर कुमार महासेठ और तीन अन्य विधायकों द्वारा पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी। वहीं, विधायक अरुण शंकर प्रसाद, हरिभूषण ठाकुर बचोल और सुधांशु शेखर स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सवालों को सदन में रखेंगे।
आज सदन में पेश होने वाली विभिन्न रिपोर्टों और नियमावलियों पर चर्चा के दौरान पक्ष-विपक्ष के बीच गरमागरम बहस होने की संभावना है।