बिहार के विकास में एक और अहम कदम बढ़ाते हुए राज्य सरकार ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया। अब बिहार के 6 प्रमुख शहरों में रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा, जिसमें राजधानी पटना के अलावा दरभंगा, गया, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर और कटिहार भी शामिल हैं। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 के आय-व्यय पेश करते हुए यह ऐतिहासिक घोषणा की।
यह योजना बिहार के ग्रामीण और शहरी इलाकों को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकती है। राज्य सरकार का लक्ष्य है कि 2035 तक बिहार के किसी भी कोने से पटना तक यात्रा महज 3 घंटे में की जा सके। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए बजट में 6800 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है, जो सदन से पारित भी हो चुका है।
मंत्री नितिन नवीन ने यह भी बताया कि बिहार में सड़कों का नेटवर्क तेजी से विकसित किया जा रहा है। पटना तक पहुंचने की यात्रा को आसान बनाने के लिए 5,000 किलोमीटर सिंगल लेन सड़क को टू-लेन और इससे भी चौड़ा किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य हर 20 किलोमीटर की दूरी पर फोरलेन हाइवे की सुविधा सुनिश्चित करना है। 2035 तक बिहार के सभी प्रमुख इलाकों से पटना तक यात्रा सिर्फ 3 घंटे में संभव होगी, जो विकास के दृष्टिकोण से एक बहुत बड़ा कदम है।
मंत्री ने यह भी कहा कि अगले 3-4 महीनों में राज्य के किसी भी कोने से 5 घंटे में पटना पहुंचने की योजना पूरी हो जाएगी, जबकि 2027 तक 4 घंटे में पटना पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है। इससे न सिर्फ राज्य के भीतर यातायात की सुगमता बढ़ेगी, बल्कि व्यवसायिक, शैक्षिक और सामाजिक गतिविधियों में भी सुधार होगा।