बिहार विधानमंडल के बजट सत्र 2025 के दौरान मंगलवार को सदन में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। विपक्ष ने राज्य में बढ़ते अपराध के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया, जिससे सत्ता पक्ष और विरोधी दलों के बीच तीखी बहस छिड़ गई। मामला इतना बढ़ा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खुद खड़े होकर जवाब देना पड़ा।
Bihar Police में बंपर भर्ती: चुनाव से पहले युवाओं के लिए सुनहरा मौका
विपक्ष का हमला, सत्ता पक्ष पर तीखी बहस
जैसे ही विधान परिषद की कार्यवाही शुरू हुई, आरजेडी ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए। विपक्ष के सदस्य नागेंद्र कुमार ने डुमरिया की एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में अपराध बेलगाम हो गया है और सरकार अपराधियों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है। इस बयान के साथ ही विपक्षी दलों ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया।
हालात बिगड़ते देख मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद खड़े हुए और सख्त लहजे में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि “राज्य में जहां भी कोई अपराध होता है, वहां तुरंत कार्रवाई की जाती है। मैं खुद हर घटना का संज्ञान लेता हूं और दोषियों को सजा दिलाने का पूरा प्रयास करता हूं। अगर आपके पास कोई विशेष मामला है, तो आप मुझे लिखकर दें, मैं तत्काल कार्रवाई करवाऊंगा।”
नीतीश के इस जवाब के बाद सदन में कुछ देर के लिए माहौल शांत हुआ, लेकिन विपक्षी दल सरकार पर लगातार हमलावर रहे।