पटना जंक्शन पर बढ़ते ट्रैफिक दबाव को कम करने के लिए पटना ट्रैफिक पुलिस ने बड़ा फैसला लिया है। अब महावीर मंदिर और जंक्शन के आसपास भारी वाहनों की एंट्री पूरी तरह बंद कर दी जाएगी। ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने प्रेस वार्ता में बताया कि जीपीओ के पास एक मल्टी मॉडल पार्किंग हब बनाया जा रहा है, जिससे यातायात व्यवस्था को सुचारू किया जाएगा। निजी गाड़ियों के लिए भी नया प्लान तैयार किया जा रहा है ताकि पटना जंक्शन के बाहर जाम से राहत मिल सके।

पटना ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने प्रेस वार्ता में बताया कि जंक्शन क्षेत्र में वाहनों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नया ट्रैफिक प्लान तैयार किया जा रहा है। जीपीओ के पास एक मल्टी मॉडल पार्किंग निर्माण किया जा रहा है, जो टाटा पार्किंग और बुद्ध स्मृति पार्किंग के साथ मिलकर पूरे क्षेत्र की ट्रैफिक व्यवस्था को आसान बनाएगा। पटना ट्रैफिक पुलिस का मानना है कि इन बदलावों से जंक्शन और आसपास के इलाकों में जाम की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी। अब देखना होगा कि इस नई व्यवस्था को कब से लागू किया जाता है और इसका कितना असर दिखता है।
Bihar News : मुंगेर का कुख्यात इनामी अपराधी समीर सागर गिरफ्तार, बिहार STF ने पश्चिम बंगाल में दबोचा
बदलाव के मुख्य बिंदु:
- पटना जंक्शन और महावीर मंदिर के आसपास भारी वाहनों (बस, ट्रक, बड़े पशु वाहन) की एंट्री बंद की जाएगी।
- जीपीओ के पास मल्टी मॉडल पार्किंग हब बनाया जाएगा।
- टाटा पार्किंग और बुद्ध स्मृति पार्किंग का अधिकतम उपयोग किया जाएगा।
- निजी गाड़ियों के प्रवेश और पार्किंग के लिए नया ट्रैफिक प्लान तैयार किया जा रहा है।