जुमे की नमाज़ और होली मामले में दरभंगा की मेयर अंजुम आरा का बड़ा बयान सामने आया है। दरभंगा की मेयर ने मांग की है कि रमजान में जुमे की नमाज के लिए दो घंटे बाहर होली खेलने पर रोक लगे। उन्होंने हिंदु समुदाय के लोगों से अपील की है कि मस्जिद और वैसे जगह जहां मुस्लिम समाज के लोग नमाज पढ़ने जाते हैं वहां से थोड़ी दूर पर ही होली खेलें। उन्होंने दलील देते हुए कहा कि जुमा का टाइम आगे पीछे नहीं हो सकता, इसलिए होली पर दो घंटे का ब्रेक लगे।
ऐसा रामराज्य बिहार को नहीं चाहिए.. आरा में हुई 25 करोड़ की लूट पर राजद ने नीतीश सरकार को घेरा
मेयर ने जिला प्रशासन द्वारा शांति समिति की बैठक के बाद यह बयान दिया। मेयर की इस मांग से सियासत गरमायी हुई है। भाजपा ने मेयर के बयान पर हमला बोला है। बीजेपी प्रवक्ता कुंतल कृष्णा ने कहा कि हर बात हिंदुओं ने गंगा जमुनी तहजीब को निभाया है। इस बार मुसलमानों की बारी है वो इस परंपरा को निभाएं। साल में एक बार होली आती है। गंगा जमुनी तहजीब केवल हमारी जिम्मेदारी नहीं है।
वहीं इस पूरे मामले पर दरभंगा के डीएम और एसपी की भी प्रतिक्रिया आयी। डीएम राजीव रौशन ने कहा कि कई बार ऐसा रहा है जब रमजान और होली दरभंगा के लोगों ने एकसाथ मनाया है। शांति समिति के लोगों से भी बात की गयी है। साथ ही पुलिसबलों की तैनाती रहेगी ताकि कुछ गड़बड़ी कोई ना करे।

वहीं दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने कहा कि पुलिसबलों और मजिस्ट्रेट की नियुक्ति चिन्हित जगहों पर रहेगी ताकि शांतिपूर्ण तरीके से होली मनायी जाएगी। एसडीपीओ आशुतोष कुमार ने अपील की है कि सभी धर्मावलंबी खुशी-खुशी अपना त्योहार मनाएं। अपना विचार एक-दूसरे पर थोपने का प्रयास नहीं करें।