बिहार में इस बार होली का जश्न मातम में बदल गया। प्रदेशभर से आई दर्दनाक घटनाओं की खबरों ने जश्न के माहौल को शोक में डुबो दिया। शुक्रवार को राज्य के अलग-अलग जिलों में हुई दुर्घटनाओं में 14 लोगों की जान चली गई। हादसों का यह सिलसिला कहीं उत्सव के उल्लास में लापरवाही का नतीजा था, तो कहीं महज एक दुर्भाग्यपूर्ण संयोग।
मधुबनी में हंसी से भरी जिंदगियां पानी में समा गईं
मधुबनी जिले के अरेर थाना क्षेत्र के दहिला गांव में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। होली के उल्लास में डूबी चार युवतियां पानी से भरे गड्ढे में समा गईं। जिन परिवारों में अभी चंद घंटे पहले रंग-गुलाल उड़ रहे थे, वहां अब चीख-पुकार गूंज रही है। मृतकों में दो सगी बहनें काजल कुमारी (19) और चंदा कुमारी (25) शामिल थीं। उनके साथ निभा कुमारी (20) और अन्नू कुमारी (19) भी इस दुर्घटना का शिकार हो गईं।
बेगूसराय: खेल-खेल में लील गई गंगा की लहरें
बेगूसराय में तीन अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई। सबसे दर्दनाक हादसा साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के खरहट गांव में हुआ, जहां होली खेलने के बाद गंगा नदी में नहाने गए चार बच्चों में से दो किशोर डूब गए। नदी की लहरें होली की खुशियों को लील गईं। मृतकों की पहचान देवराज कुमार (13) और अभिनव कुमार (16) के रूप में हुई।
इसी जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा गांव में एक स्कूल की टंकी में गिरकर आठ साल के मासूम धर्मवीर कुमार की मौत हो गई। वहीं, जीरोमाइल सहायक थाना क्षेत्र में दो बाइक की टक्कर में दीपक कुमार (30) की जान चली गई।
मुजफ्फरपुर: बेकाबू पिकअप ने छीन ली तीन जिंदगियां
मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में सुधाकर सहनी (56) और उनके दामाद धर्मेंद्र सहनी शामिल थे, जबकि तीसरे मृतक की पहचान सुबोध कुमार (28) के रूप में हुई।
सुपौल में सड़क पर खून के धब्बे, दो की मौत
सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ। नेशनल हाईवे संख्या 327 ई पर दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान अमृत कुमार (38) और अजय कुमार (27) के रूप में हुई। वहीं, तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए रेफर किया गया।
समस्तीपुर: होली खेलकर घर लौट रहे युवक की मौत
समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र में 24 वर्षीय संजन कुमार होली खेलने के बाद घर लौट रहा था। खुशी से सराबोर इस युवक को क्या पता था कि यह उसकी जिंदगी की आखिरी सवारी होगी। बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक दुकान से टकरा गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।