होली के दौरान भोजपुरी गानों में अश्लीलता को लेकर विवाद उठता रहता है, और इस बार ‘राम आयेंगे’ भजन फेम सिंगर स्वाति मिश्रा ने इस पर खुलकर गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि बिहार में होली का मतलब अब जीजा-साली पर भद्दे गाने और जोक्स बनकर रह गया है।
स्वाति मिश्रा ने कहा, “बिहार में ऐसे गाने कौन लिखता है? कौन लोग हैं जो इस तरह के गाने गाते हैं?” उन्होंने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इन गानों से बिहार में रेप कल्चर को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने सरकार से अपील की कि इन गानों और उनके सिंगर्स के खिलाफ कार्रवाई की जाए। स्वाति ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर इस मुद्दे पर बोलने के कारण बिहार के लोग उनका बायकॉट करेंगे, तो वह इसके लिए भी तैयार हैं।
स्वाति ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, “मैं एक बिहारी हूं, लेकिन मुझे शर्म आती है ये बोलने में कि मेरे बिहार से ऐसे-ऐसे गाने आ रहे हैं जिन्हें सुनकर शर्म आ जाए। ये सिंगर्स मेरे बिहार से हैं और मुझे इस पर बहुत गुस्सा आ रहा है, जिसे मैं शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकती।”
उन्होंने आगे कहा कि बिहार में होली पर आम तौर पर जो गाने होते हैं, वो धार्मिक और सांस्कृतिक होते हैं, जैसे “कन्हैया घरे चलो” या “होली खेले रघुबीर अवध में”, लेकिन बिहार के सिंगर्स द्वारा बनाए जा रहे गाने पूरी तरह से भद्दे और अश्लील होते हैं। उन्होंने कहा, “मैंने ऐसी होली नहीं देखी है। ये गाने किसके लिए और क्यों गाए जा रहे हैं?”
स्वाति ने उन लोगों को भी आड़े हाथों लिया, जो इन गानों पर रील बनाकर उन्हें फेमस करते हैं। उन्होंने कहा, “लड़कियां जो अच्छे लुक्स और अच्छे फॉलोअर्स वाली हैं, उन्हें इन गानों पर रील बनाते वक्त शर्म आनी चाहिए। धिक्कार है उनपर जो इस तरह के गाने फेमस कर रहे हैं।”
स्वाति ने अंत में कहा, “जितने भी लोग इस तरह के गाने लिख रहे हैं और गा रहे हैं, सरकार को इन पर कार्रवाई करनी चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो बिहार में होली का मतलब सिर्फ जीजा-साली, भद्दे जोक्स और गाने रह जाएंगे।”