बीते दिनों बिहार विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने अचानक शिक्षा मंत्री सुनील कुमार (Sunil Kumar) को घेर लिया, जिससे स्थिति गहमा-गहमी हो गई। प्रदर्शनकारियों ने सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। हालात बिगड़ते देख सुरक्षा कर्मियों ने मंत्री को घेरकर सुरक्षित बाहर निकाला। इस दौरान मंत्री को तेजी से दौड़ते हुए भी देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वक्फ संशोधन बिल पर सियासी संग्राम: लालू-तेजस्वी ने मोर्चा संभाला, नीतीश पर निशाना
दरअसल, बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील सिंह को लेकर TRE-3 के अभ्यर्थियों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं, अब इस पूरे घटनाक्रम के बाद पटना के सचिवालय थाना में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार का घेराव करने वाले 50 से अधिक अज्ञात छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
सचिवालय थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस सीसीटीवी (CCTV) फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है। साथ ही प्रशासन ने स्पष्ट रूप से कह दिया है कि इस तरह की घटनाओं में शामिल प्रदर्शनकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पटना पुलिस इस मामले में शामिल प्रदर्शनकारियों की पहचान कर रही है। प्रशासन ने यह भी संकेत दिया है कि यदि दोबारा इस तरह की कोई घटना होती है तो और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।