छपरा, बिहार – शहर के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत राहत रोड चौक सोमवार की सुबह उस वक्त दहशत के माहौल में तब्दील हो गया, जब एक 26 वर्षीय युवक पर बाइक सवार दो हमलावरों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक विकास कुमार, रूपगंज मोहल्ला निवासी श्याम बाबू प्रसाद का पुत्र बताया गया है। फिलहाल उसका इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है, जहां डॉक्टरों की निगरानी में अल्ट्रासाउंड सहित अन्य चिकित्सकीय जांच की जा रही है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, विकास कुमार मौना नीम मोहल्ले में एक साइबर कैफे चलाता है। सोमवार की सुबह जब वह रोज़ की तरह दुकान खोलने के लिए निकला, तो राहत रोड चौक पर पीछे से बाइक सवार दो लड़कों ने उसे अचानक चाकू मार दिया और फरार हो गए। घटना इतनी तेजी से हुई कि स्थानीय लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही युवक खून से लथपथ हो चुका था।
घायल विकास का बयान
अस्पताल में भर्ती विकास ने बताया कि हमलावर मोहल्ले के ही दो लड़के थे। वे बाइक से जा रहे थे और राहत रोड चौक पर गिर गए। इसके बाद उनमें से एक उसके पास आया और बिना कुछ कहे चाकू से हमला कर दिया। विकास ने बताया कि “मैं दुकान खोलने जा रहा था, तभी पीछे से आकर हमला कर दिया गया। मुझे समझ नहीं आया कि क्या हुआ।”

इलाके में सनसनी, पुलिस जुटी जांच में
घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में विकास को सदर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस को भी सूचना दी गई, जिसके बाद नगर थाना की टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। सूत्रों के अनुसार, प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है और पुलिस हमलावरों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हुई है।
छपरा जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्र में हुई इस चाकूबाजी की घटना ने शहर की कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। दिनदहाड़े हुआ यह हमला केवल एक व्यक्ति पर हमला नहीं, बल्कि आम लोगों की सुरक्षा पर चोट है।
पुलिस के अनुसार, पीड़ित का बयान दर्ज किया जा रहा है और प्रारंभिक जांच के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही मामले में कार्रवाई की जाएगी।