नीतीश कुमार के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल मानों हमेशा विवादों में बने रहना चाहते हों। वो अक्सर विवादित बयान देकर चर्चा में बने रहते हैं। खुद को पर्दे का कलाकार बताने वाले जेडीयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल जहां जाते हैं, अपने बयान ने एक नया विवाद खड़ा कर देते हैं। अपने विधानसभा क्षेत्र गोपालपुर के इस्माइलपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन में वह खेल का महत्व बता रहे थे। कह रहे थे खेल को खेल भावना से ही खेलना चाहिए। इस बीच बोलते हुए उन्होंने भारत पाकिस्तान मैच परिणाम पर विवादित टिप्पणी की।
तेजस्वी नहीं, चिराग को पसंद करते हैं युवा.. सीएम फेस पर बोले एलजेपी-रामविलास सांसद अरुण भारती
बीते दिनों क्रिकेट टूर्नामेंट उद्घाटन के दौरान उन्होंने मुसलमानों को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने भारत में रहने वाले मुसलमान के लिए कहा कि वो पाकिस्तान के मैच जीतने पर बहुत खुश होते हैं और उसे जोर-शोर से सेलीब्रेट होते हैं।
दरअसल, गोपाल मंडल बीते दिनों नवगछिया के इस्माइलपुर में एक ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए थे, जहां उनके संबोधन का वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है। उन्होंने कहा कि भारत पाकिस्तान का जब मैच होता है तो भारत जीतता है तो यहां के हिन्दू पटाखे फोड़ते हैं और जब पाकिस्तान जीतता है तो यहां के मुस्लिम भी पटाखे फोड़ते है।