बिहार के बेतिया (Bettiah) जिले में राजगुरु चौक पर स्थित एक मोबाइल दुकान और एक होटल में अचानक आग लग गई। वहीं यह आग देखते ही देखते भयावह रूप लेने लगी। वहीं इस भीषण आग के कारण इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया। लोग यह समझने में असमर्थ थे की आखिर यह आग लगी कैसे।
सारा सामान हुआ खाक
बता दें कि राजगुरु चौक पर दो दुकानों में आग लग लगी। हालांकि अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि जब वहां स्थित सारे दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर घर कि तरफ चले गए। तब अचानक आग की लपटें देख अगल बगल के लोगों ने बाहर आकर अन्य दुकानदारों को इसकी सूचना दी। जबतक दुकानदार घटनास्थल पहुंचे तब तक दुकान में रखा आधा से ज्यादा सामान जल चूका था। वहीं स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को फोन कर घटना की सूचना दी। जिसके बाद दमकल के अधिकारियों ने तुरंत मोके पर पहुँच आग बुझाने में लग गए। वहीं काफी देर की मेहनत और मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लिया गया। हालांकि तबतक दोनों दुकान जल कर खाक हो चुके थे। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच में लगी है।