बिहार के समस्तीपुर के ताजपुर के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी राजस्थान रॉयल्स की तरफ से अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे हैं। वैभव ने शनिवार (19 अप्रैल 2025) को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में आईपीएल डेब्यू के साथ ही इतिहास रच दिया है। उन्होंने अपनी पहली गेंद पर शार्दुल ठाकुर के खिलाफ 80 मीटर का छक्का मार दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया है। इसके साथ ही वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में पदार्पण करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए हैं।
जब बजने लगा लालू यादव का गाना, जमकर नाचा दूल्हा.. खुश हो गई रोहिणी आचार्य
उन्होंने लखनऊ की तरफ से पारी का पहला ओवर लेकर मैदान में आए शार्दुल ठाकुर की चौथी गेंद पर छक्का लगाते हुए अपने करियर का शानदार आगाज किया। मैच के दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण बाउंड्री हासिल की। आउट होने से पूर्व उन्होंने कुल 20 गेंदों का सामना किया। इस बीच 34 रन बनाने में कामयाब रहे। वैभव सूर्यवंशी से पहले नौ बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्होंने आईपीएल के डेब्यू मैच में पहली बॉल पर छक्का मारा है।
पहली गेंद पर छक्का लगाने वाले खिलाड़ी
रॉब क्वीनी: राजस्थान रॉयल्स
केवोन कूपर: राजस्थान रॉयल्स
आंद्रे रसेल: कोलकाता नाइट राइडर्स
कार्लोस ब्रैथवेट: दिल्ली डेयरडेविल्स
अनिकेत चौधरी: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
जेवन सियरल्स: कोलकाता नाइट राइडर्स
सिद्धेश लाड: मुंबई इंडियंस
महेश तीक्षणा: चेन्नई सुपर किंग्स
समीर रिजवी: चेन्नई सुपर किंग्स
बता दें वैभव सूर्यवंशी की मौजूदा उम्र महज 14 साल और 23 दिन है। उनका जन्म आईपीएल की शुरुआत के बाद हुआ है। आईपीएल का आगाज साल 2008 में हुआ था, जबकि वैभव का जन्म चार साल बाद यानी 2011 में हुआ था। जिसके साथ ही उनके नाम यह उपलब्धि भी जुड़ गई है।