बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार की राजनीति में आने की चर्चा जोर पकड़ ली है। निशांत कुमार की राजनीति में आने को लेकर पार्टी के कोई बड़े नेता खुलकर कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। खुद निशांत भी इस मुद्दे पर चुप्पी साध लेते हैं और अपने पिता नीतीश कुमार को जिताने की अपील करने लगते हैं।

इस बीच आज जदयू दफ्तर पहुंचे जदयू बड़बोले विधायक गोपाल मंडल ने बड़ा बयान दे दिया है। गोपल मंडल का कहना है कि निशांत कुमार राजनीति में नहीं आएंगे तो जदयू का सफाया हो जाएगा। जदयू पार्टी को चलाने के लिए किसी का चेहरा है ही नहीं। कोई है नहीं जो इस पार्टी को आगे बढ़ा सके।
बिहार का मुख्यमंत्री एससी-एसटी या ईबीसी का होगा.. पप्पू यादव ने दे दिया बड़ा बयान
उन्होंने कहा कि सिर्फ निशांत कुमार ही है जो पार्टी को संभाल सकते हैं। मुख्यमंत्री का वही चेहरा हो सकते हैं। मेरा दावा है कि निशांत कुमार चुनाव से पहले राजनीति में आएंगे, क्योंकि पटना की सड़कों पर निशांत कुमार को लेकर पोस्टर लगना शुरू हो गया है।