बिहार और उत्तर प्रदेश (यूपी) से चलने वालीं लंबी दूरी की कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। साथ ही दो ट्रेनों को रद्द भी करने दिया दया है। दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति, अमृत भारत सहित 8 ट्रेन बदले हुए रास्ते से चलेंगी। ऐसे में रेलवे ने यात्रियों से कहा है कि वो यात्रा करने से पहले ट्रेनों के परिचालन में हुए बदलाव को देख लें ताकि यात्रा करने में यात्रियों को कोई परेशानी ना उठानी पड़े। 2 मई तक यात्रियों को परेशान का सामना करना पड़ सकता है।
बिहार में बैक-टू-बैक PM Modi के दौरे, मई में दो बार आएंगे बिहार
दरअसल, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर रेलवे सेक्शन में गोरखपुर-गोरखपुर कैंट के बीच तीसरी रेल लाइन निर्माण कार्य के तहत जारी नॉन-इंटरलॉकिंग प्रक्रिया के कारण रेल परिचालन पर व्यापक असर पड़ा है। इस कार्य के चलते रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लंबी दूरी की कई ट्रेनों के मार्ग बदले हैं, कुछ ट्रेनों का समय पुनर्निर्धारित किया है और दो ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। रेलवे ने जानकारी दी है कि 2 मई 2025 तक ट्रेनों के परिचालन में यह बदलाव प्रभावी रहेंगे।
रूट परिवर्तन वाली प्रमुख ट्रेनें
- 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस- 2 मई को छपरा, औड़िहार, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल होते हुए नई दिल्ली जाएगी।
- 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस- 25 अप्रैल को लखनऊ, प्रतापगढ़, वाराणसी, औड़िहार, छपरा होते हुए मुजफ्फरपुर पहुंची।
- 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस – 2 मई को छपरा, औड़िहार, वाराणसी. अयोध्या कैंट, बाराबंकी मार्ग से चलेगी।
- 15557 दरभंगा-अनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस- 28 अप्रैल व 1 मई को दरभंगा, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, छपरा ग्रामीण, भटनी होते हुए गोरखपुर कैंट तक चलाई जाएगी।
- 15558 आनंद विहार-दारभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस- 29 अप्रैल व 2 मई को वापसी में गोरखपुर कैंट, भटनी, छपरा ग्रामीण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी होते हुए चलाई जाएगी।
- 22552 अंत्योदय एक्सप्रेस (27 अप्रैल)-जालंधर से दरभंगा के लिए गोरखपुर कैंट, भटनी, छपरा ग्रामीण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी होते हुए दरभंगा तक चलाई जाएगी।
- 19037 बरौनी अवध एक्सप्रेस (26 अप्रैल)- बांद्रा से गोरखपुर कैंट, भटनी, छपरा ग्रामीण, मुजफ्फरपुर होते हुए।
- 15653 अमरनाथ एक्सप्रेस (30 अप्रैल)- गुवाहाटी से जम्मूतवी के लिए मुजफ्फरपुर, छपरा ग्रामीण, भटनी, गोरखपुर कैंट होते हुए चलाई जाएगी।
नियंत्रित या पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएंगी ये ट्रेनें
- बरौनी से 27 अप्रैल, 2025 को खुलने वाली 14691 जम्मूतवी मौर्यध्वज एक्सप्रेस बरौनी से 05.00 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी।
- दरभंगा से खुलने वाली 12565 नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दरभंगा से 27 अप्रैल, 2025 को 05.00 घंटा एवं 30 अप्रैल, 2025 को 01.30 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी।
- सहरसा से खुलने वाली 12553 नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस सहरसा से 27 अप्रैल, 2025 को 04.00 घंटा पुनर्निर्धारित कर तथा 30 अप्रैल, 2025 को वाराणसी मंडल पर 01 घंटा 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
- बरौनी से खुलने वाली 19038 बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस बरौनी से 27 अप्रैल, 2025 को 04 घंटा, 30 अप्रैल, 2025 को 02 घंटा 30 मिनट तथा 02 मई, 2025 को 05.00 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी।
- हावड़ा से खुलने वाली 13019 काठगोदाम बाध एक्सप्रेस हावड़ा से 26 अप्रैल, 2025 को 04 घंटा, 01 मई, 2025 को 06.00 घंटा तथा 02 मई, 2025 को 02.00 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी।
- मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 12557 आनंद विहार टर्मिनस सप्तक्रांति एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से 27 अप्रैल, 2025 को 03.00 घंटा तथा 30 अप्रैल, 2025 को 02.00 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी।
- कामाख्या से 01 मई, 2025 को खुलने वाली 19616 उदयपुर सिटी एक्सप्रेस कामाख्या से 05.00 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी।
- गोमती नगर से 02 मई, 2025 को खुलने वाली 15090 गोड्डा एक्सप्रेस गोमती नगर से 04.00 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी।
- लखनऊ जं. से 02 मई, 2025 को खुलने वाली 15204 बरौनी एक्सप्रेस लखनऊ से 03.00 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी।
- मुजफ्फरपुर से 02 मई, 2025 को खुलने वाली 12211 आनंद विहार गरीबरथ एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से 05.00 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी
- डिब्रूगढ़ से 01 मई, 2025 को खुलने वाली 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस मार्ग में नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
- लालगढ़ से 01 मई, 2025 को खुलने वाली 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस मार्ग में नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
- जम्मूतवी से 02 मई, 2025 को खुलने वाली 14692 जम्मूतवी-बरौनी मौर्यध्वज एक्सप्रेस मार्ग में नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
रद्द की गई ट्रेनें
15098 अमरनाथ एक्सप्रेस (जम्मूतवी-भागलपुर) – 29 अप्रैल को रद्द
15097 अमरनाथ एक्सप्रेस (भागलपुर-जम्मूतवी) – 1 मई को रद्द