पटना: बिहार शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों में 28 अप्रैल से 2 मई 2025 तक विशेष अभियान के तहत पाठ्य पुस्तकों के वितरण का निर्देश दिया है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने इस संबंध में प्रदेश के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों (डीईओ) को पत्र जारी किया है।
पत्र में कहा गया है कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 की शुरुआत 1 अप्रैल से हो चुकी है और कक्षा 1 से 8 तक की पाठ्य पुस्तकें पहले ही बिहार राज्य पाठ्यपुस्तक प्रकाशन निगम के माध्यम से सभी प्रखंड संसाधन केंद्रों तक भेज दी गई हैं। अब यह सुनिश्चित करना है कि ये पुस्तकें समय पर विद्यालयों तक पहुंच जाएं और छात्रों को वितरित की जाएं।
जेलों में मुलाकातियों का डिजिटल ब्योरा रखने में बिहार ने बनाया रिकॉर्ड..
डॉ. सिद्धार्थ ने सभी डीईओ को निर्देश दिया है कि वे अपने अधीनस्थ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों से यह सुनिश्चित कर लें कि पाठ्य पुस्तकें विद्यालयों में पहुंच चुकी हैं। इसके साथ ही, 28 अप्रैल से 2 मई के बीच सभी विद्यालयों में पुस्तक वितरण समारोह का आयोजन करने को कहा गया है।
इस समारोह में छात्रों के माता-पिता और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा। पुस्तक वितरण कार्य इनकी उपस्थिति में किया जाएगा और इसकी पूरी प्रक्रिया का विधिवत डॉक्यूमेंटेशन किया जाएगा। समारोह की तस्वीरें ली जाएंगी और वितरण की रिपोर्ट टेक्स्टबुक कार्यालय को भेजी जाएगी। शिक्षा विभाग ने यह भी निर्देश दिया है कि वितरण के दौरान पुस्तकों की गुणवत्ता की जांच की जाए। यदि कोई पुस्तक गुणवत्ता मानकों पर खरी नहीं उतरती है तो इसकी जानकारी तुरंत प्रकाशन निगम को दी जाए।