बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया बाजार में सरेआम दुकानदार विनय कुमार गुप्ता की गोली मारकर हत्या के बाद अब इसपर सियासत भी शुरू हो गई है। गोपालपुर से जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल का इस हत्याकांड पर बयान सामने आया है। जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने सभापति बब्बू यादव पर हत्या का आरोप लगाया है। इसके साथ ही गोपाल मंडल ने इस मुद्दे पर कुछ ऐसा कह दिया है जिसपर विवाद भी बढ़ सकता है। गोपाल मंडल ने बब्लू यादव पर मर्डर का आरोप लगाते हुए कहा कि यह जाति ढीठ होती है।
दरअसल, कारोबारी विनय कुमार गुप्ता की हत्या के बाद जदयू विधायक उनके परिजनों से मिलने पहुंचे थे। विधायक गोपाल मंडल ने पत्रकारों से बातचीत में सभापति के पति डब्लू यादव पर हत्या का आरोप लगाया। विधायक ने डब्लू यादव पर कार्रवाई की मांग की है। गोपाल मंडल का दावा है कि बिहार में चुनाव से पहले दहशत फैलाने के इरादे से इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है।
अब इधर-उधर नहीं जायेंगे.. नीतीश कुमार ने फिर दोहराई पुरानी बात, बीजेपी ने बताई वजह
इस दौरान गोपाल मंडल ने एक बार फिर विवादित बयान दे दिया है। डब्लू यादव की जाति की तरफ इशारा करते हुए गोपाल मंडल ने कह दिया कि यह जाति ढीठ होती है। गोपाल मंडल ने कहा कि चुनाव को लेकर दहशत फैलाने के लिए डब्लू यादव ने ऐसा कार्य किया। अभी अभियान चलाया जा रहा है कि गोपाल मंडल को हटाओ। अरे… गोपाल मंडल हट जाएगा तो टिकेगा कौन। कोई बनिया जीत के आ जाए ना। पांच थाप खींच के कहते हैं कि घर जाओ, बाजार में क्या कर रहे हो। यह तो स्थिति बन गई है। ढीठ जात होता है ये जात। नीतीश कुमाल का शासनकाल है लेकिन वर्चस्व उन्हीं का है।’
बता दें कि भागलपुर जिले के नवगछिया पुलिस जिला में मुख्य बाजार में नकाबपोश अपराधी ने किराना व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी। नवगछिया के ही रहने वाले विनय कुमार गुप्ता अपने दुकान पर हिसाब कर रहे थे। तभी एक अपराधी सामने आया और गोली चलाकर आगे बढ़ गया। दहशत फैलाने के लिए अपराधी ने जाते-जाते हवाई फायरिंग भी की है।
वहीं गोली लगने के बाद विनय को नवगछिया नगर परिषद सभापति के पति डब्लू यादव व स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताते चले कि अभी तक घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन कहा जा रहा है कि आपसी रंजिश या व्यावसायिक विवाद में हत्या की गई है। परिजन किसी से भी विवाद को लेकर इनकार कर रहे हैं। इधर घटना की सूचना पर नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार घटनास्थल पर पहुंची और जांच कर लोगों से जानकारी ली, इसके साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों को जल्द से जल्द अपराधी की गिरफ्तारी के लिए आदेश दिया।