पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के आवास के गेट के सामने बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि कार ने इलेक्ट्रिक पोल में टक्कर मारी और उसके परखच्चे उड़ गए। जानकारी के अनुसार इस एक्सिडेंट में ड्राइवर बाल बाल बच गया है क्योंकि कार का सेफ्टी बैलून खुल गया था। घटना सचिवालय थाना क्षेत्र की है और पटना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
तेजस्वी यादव ने यज्ञ में ली प्रतिज्ञा- अब नए और विकसित बिहार का निर्माण करना है..
मुख्यमंत्री आवास का पिछला गेट और राबड़ी आवास के बीच ठीक सामने सुबह-सुबह चलती हुई कार ने इलेक्ट्रिक पोल में जबरदस्त टक्कर मारी। इसके बाद गाड़ी का इंजन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और मुख्यमंत्री आवास के सामने हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक वाहन को चला रहे व्यक्ति की जान बाल बाल बची क्योंकि एक्सीडेंट होते ही गाड़ी का सुरक्षा बैलून निकल गया और व्यक्ति की जान बच पाई। फिलहाल गाड़ी चालक गाड़ी को छोड़कर निकल गया है। सचिवालय थाना पुलिस वहां पहुंची है और जांच शुरू कर दी है।