सीजफायर के तीन घंटे बाद ही शनिवार की देर शाम पाकिस्तान की तरफ से हुई गोलीबारी में बिहार के छपरा निवासी बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज शहीद हो गए। उनके पार्थिव शरीर को लाने के लिए बिहार से परिजन जम्मू पहुंचे। सोमवार को उनका पार्थिव शरीर छपरा के नारायणपुर गांव स्थित उनके पैतृक आवास पहुंचा।
शहीद मो. इम्तियाज का पार्थिव शरीर पहुंचते ही पूरे गांव वाले की आंखें नम हो गई। पूरे सम्मान के साथ सभी ग्रामाणों ने विदाई दी। इस अवसर पर डीआईजी नीलेश कुमार, जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने अमर शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। शहीद के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की तथा उन्हें धैर्य धारण की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की।

बता दें कि, शहीद मो. इम्तियाज का पार्थिव शरीर जैसे ही राजधानी पटना पहुंचा, तभी तमाम राजनीतिक दलों के नेता पहुंचे। सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई चेहरों ने शहीद मो. इम्तियाज को श्रद्धांजलि दी। जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव यानी कि सारण लाया गया। इस दौरान पूरे गांव वाले जुटे हुए थे। साथ ही कई अधिकारी भी मौजूद थे। सभी गांव वालों ने शहीद मो. इम्तियाज को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।