बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने 13 मई को बीएन कॉलेज (BN College) में हुए बमबाजी विवाद के बाद आज खुद पटना विश्वविद्यालय (Patna University) पहुंचे। यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि छात्र संघ एक परिवार की तरह होता है। अनुशासनहीनता के साथ विश्वविद्यालय नहीं चलाया जा सकता है। मेरी अपील है कि विश्वविद्यालय के मामले को जानबूझकर हवा न दी जाए। उन्होंने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि विश्वविद्यालय की शिक्षा मेरी प्राथमिकता और मेरी सीधी जिम्मेदारी है। मैं राजभवन में बैठकर फैसले नहीं करूंगा और यदि कोई समस्या होती है तो मैं उन जगहों पर जाऊंगा जहां पर समस्या है। मैं छात्रों से खासतौर पर विनती करता हूं कि अनुशासनहीनता ना हो। शिक्षकों की भी जिम्मेदारी है कि वे छात्रों को अपने परिवार के बच्चों की तरह ही समझें।

बता दें कि बिहार की पटना यूनिवर्सिटी के बिहार नेशनल (बीएन) कॉलेज में बमबाजी होने के बाद से बवाल मचा हुआ है। सुतली बम फेंकने से एक छात्र की मौत हो गई। जिसके बाद छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। विरोध प्रदर्शन के बाद बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति ने मामले को गंभीरता से लिया। घटनास्थल पर राज्यपाल ने खुद जाने का फैसला लिया।
बीएन कॉलेज बमकांड: मुख्य आरोपी दीपक कुमार गया जी से गिरफ्तार, दो छात्र हॉस्टल से पकड़े गए
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पटना विश्वविद्यालय के हॉस्टल में अवैध कब्जा को लेकर नाराजगी जताई। साथ ही बम ब्लास्ट की घटना और छात्र हत्याकांड पर अनुशासन कमेटी गठित करने का निर्देश दिया। राज्यपाल ने कहा पटना विश्वविद्यालय में बेहतर माहौल बनाना हम सब का कर्तव्य।