लखनऊ : उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के हालिया बयानों और हरकतों को देखकर यह शक होने लगा है कि यह पार्टी भारत की है भी या नहीं। अपर्णा यादव ने कांग्रेस पर देश के हितों के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया और कहा कि युद्ध के समय देश को एकजुट होना चाहिए, लेकिन कांग्रेस के रवैये से यह सवाल उठता है कि वह भारत के पक्ष में है या पाकिस्तान के।
अपर्णा यादव का यह बयान कांग्रेस की कर्नाटक इकाई द्वारा हाल ही में किए गए एक विवादित सोशल मीडिया पोस्ट के बाद आया है, जिसमें जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा दिखाया गया था। इस पोस्ट को लेकर देशभर में तीखी प्रतिक्रिया हुई थी, जिसके बाद कांग्रेस ने इसे हटा लिया। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने इसे “शरारत” करार देते हुए जिम्मेदार लोगों को हटाने की बात कही थी।
अपर्णा यादव ने कहा, “मुझे तो इस बात पर भी शक हो रहा है कि कांग्रेस इस देश की पार्टी है भी या नहीं। लगातार इस प्रकार के बयान आ रहे हैं और इससे मुझे समझ नहीं आ रहा है कि कांग्रेस पार्टी भारत के पक्ष में है या पाकिस्तान के पक्ष में है। युद्ध में देश को हमेशा एक साथ होना चाहिए। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।”
यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी, के जवाब में भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत 7 मई को पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। इस ऑपरेशन की देशभर में सराहना हुई, लेकिन कांग्रेस के कुछ बयानों और पोस्ट ने विवाद खड़ा कर दिया।
बीजेपी नेताओं ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा है। बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने हाल ही में कांग्रेस की कार्यसमिति को “पाकिस्तान वर्किंग कमेटी” करार देते हुए कहा था कि कांग्रेस के नेता ऐसे बयान दे रहे हैं, जो पाकिस्तान को फायदा पहुंचाते हैं और भारत की छवि को नुकसान पहुंचाते हैं।
अपर्णा यादव, जो पहले समाजवादी पार्टी का हिस्सा थीं और 2022 में बीजेपी में शामिल हुई थीं, अखिलेश यादव की भाभी हैं। उनके इस बयान ने एक बार फिर राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है।